उपसर्ग से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


उपसर्ग (Prefixes) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

1. शब्द-रचना कितने प्रकार की होती है?
(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) पाँच
उत्तर- (C)

2. उपसर्ग को कहते हैं?
(A) अन्त्य प्रत्यय
(B) आदि प्रत्यय
(C) मध्य प्रत्यय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

3. उपसर्ग शब्द की व्युत्पत्ति है?
(A) उपसर्ग + ग
(B) उप + सर्ग
(C) उ + पसर्ग
(D) उपस + र्ग
उत्तर- (B)

4. उपसर्ग के नहीं किए जा सकते हैं?
(A) खण्ड
(B) सार्थक खण्ड
(C) निरर्थक खण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

5. उपसर्ग का प्रयोग कहाँ होता हैं?
(A) शब्द के आदि में
(B) शब्द के मध्य में
(C) शब्द के अन्त में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)

6. 'उत्कर्ष' शब्द में उपसर्ग है?
(A) उत
(B) उत्
(C) उतक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

7. 'निष्कपट' शब्द में उपसर्ग हैं?
(A) निष
(B) निष्
(C) निस्
(D) निस
उत्तर- (C)

8. 'जय' शब्द में कौन-सा उपसर्ग लगाने से वह 'जय' का विलोमार्थक हो जाता हैं?
(A) वि
(B) परि
(C) परा
(D) अ
उत्तर- (C)

9. किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ हैं?
(A) उपकार
(B) लाभदायक
(C) अपनापन
(D) समझदार
उत्तर- (A)

10. निम्नलिखित में से कौन-सा उपसर्ग रहित शब्द हैं?
(A) संयोग
(B) विदेश
(C) अत्यधिक
(D) सुरेश
उत्तर- (D)

11. 'अत्यन्त' में कौन-सा उपसर्ग हैं?
(A) 'अ'
(B) 'अति'
(C) अन्त
(D) अ
उत्तर- (B)